शनिवार, 16 फ़रवरी 2013

युवाओं और महिलाओुं के लिए कटेगा मठाधीशों का टिकट

भोपाल। प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के मठाधीशों का टिकट खतरे में है। युवाओं को मौका देने के लिए राहुल गांधी की मंशा से युकां प्रदेशाध्यक्ष प्रियवृत सिंह ने प्रदेश के लिए 25 से 30 टिकट की मांग करने की रणनीति बनाई है। इस पर राहुल गांधी की भी मुहर लग गई है। वहीं महिला कांग्रेस ने भी 50 सीटों पर दावा किया है। विधानसभा चुनावों में युवाओं की भागीदारी के लिए ऊपरी स्तर पर हरी झंडी मिलने के बाद युवाओं की टिकटों पर दावेदारी बढ़ गई है। इससे कांग्रेस के मठाधीशों की जड़ें हिल रही हैं। युवा कांग्रेस में हारी हुई सीटों पर युवा उम्मीदवार को उतारने का प्रयास किया जा सकता है। खासतौर पर वे सीटें जिन पर कांग्रेस लगातार हारती आ रही है उन पर युकां की नजर है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले युकां पदाधिकारियों के चुनाव मई-जून में कराए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र पर नजर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों पर युकां के प्रत्याशी लगभग तय हो चुके हैं। युंका हाईकमान अगले माह से मप्र में अपने उम्मीदवारों के लिए सर्वे शुरू करने जा रहा है। इसको देखते हुए युकां नेताओं ने अपनी सरगर्मी बढ़ा दी है। बताया जाता है कि प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस को लगभग तीन दर्जन सीटों से चुनाव लड़ाने की योजना है। युकां की टिकटों की दावेदारी को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में हलचल शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार युकां की टिकट काटने के लिए कुछ कांग्रेस नेताओं ने ही जोड़तोड़ शुरू कर दी है। महिलाएं भी कर रही तैयारी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महिला कांग्रेस सशक्त तैयारी में जुटा हुआ है जिससे कांग्रेस पूरे सम्मान के साथ भारी जनसमर्थन हासिल कर सत्ता में काबिज होगी। संगठन ने आलाकमान से 50 सीटों की मांग की है। इसके लिए राजीव गांधी बूथ संपर्क मिशन शुरु करके प्रत्येक बूथ तक महिला कार्यकर्ता को तैनात करने की प्रक्रिया शुरु की गई है। इनका कहना है प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में हम 25-30 टिकटों का दावा करेंगे। इस पर ऊपरी स्तर पर सहमति है। हमारे पास ग्रामीण क्षेत्र व शहर के लिए अच्छे उम्मीदवार हैं। इसके पहले जिन जिलों में युकां की टर्म पूरी हो चुकी है वहां मई-जून में चुनाव कराया जाएगा। इसके अलावा युकां ने जो युवा सदस्य बनाए हैं उनकी डायरेक्ट्री का भी मई में विमोचन होगा। -प्रियवृत सिंह युकां, प्रदेशाध्यक्ष

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें