शनिवार, 16 फ़रवरी 2013

दूसरे नंबर को एक नंबर में बदलेगी बसपा विंध्य, बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल एवं भोपाल संभाग पर पार्टी की नजर जनाधार बढ़ाने के लिए बसपा कर रही सम्मेलन और सभाएं भोपाल। 2008 के विधानसभा चुनाव में 7 सीटों पर कब्जा जमाने वाली बहुजन समाज पार्टी ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी की सुगबुगाहट और तीसरे मोर्चे की तैयारियों के बावजूद अगले चुनावों में कांग्रेस-भाजपा के लिए बहुजन समाज पार्टी घातक रहेगी। पार्टी उन स्थानों पर सम्मेलन एवं सभाएं कर रही है। जहां पर वे विस चुनाव 2008 में दूसरे एवं तीसरे स्थान पर उनके उम्मीदवार रहे है। अभी तक दो दर्जन से अधिक सभाएं हो चुकी है। बंद कमरों में कार्यकत्र्ता सम्मेलन तो करीब तीन दर्जन से अधिक हो चुके है। मध्यप्रदेश में बसपा के वर्तमान में 7 विधायक और 1 सांसद हैं़ वे इससे संतुष्ट नहीं हैं़ अब प्रदेश में बसपा को सरकार बनाने के लिए काम करना चाहिए और लोकसभा में 1 नहीं बल्कि 11 सांसद मध्यप्रदेश से पहुंचना चाहिए़ बसपा इस बार आर पार की लड़ाई लडऩे की तैयारियों में है। पार्टी के कार्यक्रम बिना किसी शोरगुल और हंगामें के हो रहे है। दल ने रणनीति बनाई है कि चुनाव में परिणाम देना है इसलिए योजनाबद्व ढंग से कार्य किए जाएं। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने चुनिंदा नेताओं को जिलों में सक्रिय कर दिया है जो कि उन्हें विधानसभा वार रिपोर्ट दे रहे है कि कहां पर मजबूत व कमजोर है। बसपा अचानक विध्ंय, बुंदेलखंड, ग्वालियर चंबल एवं भोपाल संभाग में सक्रिय हुई है। हाल में गोविंदपुरा एवं बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में सभाओं का आयोजन किया गया है। इन सभाओं में बसपा विधायक दल के नेता रामलखन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष आईएस मौर्य ने शिरकत की है। भोपाल जिला इकाई के अध्यक्ष अनिल पांडे के अनुसार पार्टी उन्हीं सीटों पर मशक्कत कर रही है जहां वे चुनाव में कड़ी टक्कर दे सकते है। दो विस क्षेत्रों में सभाएं करने के बाद तीसरी सभा दक्षिण विस क्षेत्र में होगी। जहां पर पिछले चुनाव में बसपा दूसरे नंबर पर थी। ताकत में इजाफा कर रहे बसपा अपनी ताकत में इजाफा करने के लिए जनता से सीधे संवाद कर रही है। कार्यक्रमों में कार्यकत्र्ताओं के साथ जनता भी आ रही है। आईएस मौर्य अध्यक्ष बसपा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें