गुरुवार, 14 मार्च 2013
थ्री डी पोस्टरों से आईना दिखाएगी सरकार
भोपाल। प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा के रणनीतिकार विधानसभा चुनावों के दौरान प्रदेश भर में शिवराज सिंह चौहान को महिमा मंडित करने नरेंद्र मोदी का थ्री डी फार्मूला अपनाने जा रहे हैं। इसके तहत भाजपा थ्री डी पोस्टरों के जरिए जहां शिवराज सरकार की योजनाओं का बखान करेगी वहीं कांग्रेस शासनकाल की बदहाली को लोगों के सामने परोसेगी।
कांग्रेस को 2003 और 2013 की तस्वीर दिखाने की तैयारी
मुंबई की एक कंपनी ने थ्री डी पोस्टरों को लेकर अपनी एक प्रस्तुति सरकार के सामने पेश की थी। उसके आईडिया को सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इन पोस्टरों की थीम भी तैयार कर ली गई है। अब उसे मूर्त रूप देने का काम तेजी से जारी है। सरकार इन थ्री डी पोस्टरों के जरिए जनता को यह बताएगी कि मध्यप्रदेश 2003 में कहां और कैसा था और अब 2013 में राज्य ने विकास की पायदानों को कितना चढ़ा है। थ्री डी पोस्टरों की खासियत यह रहेगी कि जब भी कोई व्यक्ति एक कोण से देखेगा तो उसे 2003 की तस्वीर दिखेगी। जब वह कोण बदलकर देखेगा तो 2013 का स्वरूप उसे नजर आएगा। 2003 बनाम 2013 के इन पोस्टरों में सड़क,बिजलीऔर पानी के साथ ही विकास के तमाम सूचकांकों के लिहाज से दिखाकर यह साबित करने की कोशिश की जाएगी कि कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के दस साल के कार्यकाल के मुकाबले भाजपा सरकार के दस साल में कितना ज्यादा विकास किया। भाजपा इस बहाने शिवराज को विकास पुरूष के बतौर स्थापित करना चाहती है।
भाजपा मीडिया सेल से जुड़े कार्यकर्ताओं की माने तो 2008 के चुनाव की तरह ही इस बार मोबाइल पर एसएमएस, कॉल और कॉलर ट्यून से प्रचार की तैयारी कर चुके हैं। नेट यूजर्स युवाओं से नेट के जरिए संपर्क किया जाएगा। जनवरी में हुई युवा पंचायत के जरिए भाजपा कार्याकर्ताओं ने इसमें शामिल हुए युवाओं का लेखा-जोखा रखा था। मीडिया सेल अब इसी डाटा के जरिए संपर्क साधने की तैयारी में है।
यहां प्रचार
हाईटेक प्रचार को मंजूरी मिलती है तो भाजपा चार बड़े व प्रमुख शहरों में इससे प्रचार करेगी। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर होंगे। इसके अलावा उन जिलों को भी शामिल किए जाने की योजना है, जिनकी ग्रामीण सीमाएं अधिक हैं। प्रचार में उन क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान रहेगा, जहां से 2008 के चुनाव में भाजपा को शिकस्त मिली थी।
इनका कहना है
ऐसी दो कंपनियों ने हमसे संपर्क किया है, जो थ्रीडी मॉड्यूल पर काम करती हैं। हमने उनके प्रपोजल्स का प्रजेन्टेशन देखा है। विचार-विमर्श के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल अन्य माध्यमों से भाजपा ने प्रचार-प्रसार की तैयारी पूरी कर ली है।
डॉ. हितेष वाजपेयी, प्रदेश भाजपा संवाद प्रमुख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें