शनिवार, 16 फ़रवरी 2013
टीम तोमर से मठाधीशों का मौन विरोध
भोपाल। नरेन्द्र सिंह तोमर के भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद उनके नेतृत्व में पार्टी की पहली कार्यसमिति की बैठक से आधा दर्जन ज्यादा वरिष्ठ मंत्री की गायब रहे। एक दर्जन से ज्यादा बड़े पदाधिकारियों ने भी बिना किसी ठोस कारण के बैठक से दूरी बनाए रखी। इनमें बड़ी संख्या नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल संभाग के पदाधिकारियों और मंत्रियों की है। राजनीतिक वैज्ञानिक इसे टीम तोमर का मौन विरोध मान रहे हैं।
उधर प्रभात झा और प्रदेश प्रभारी अनंत कुमार की मीटिंग को गंभीरता से लिया जा रहा है। अनूप मिश्रा और कैलाश विजयवर्गीय चाह रहे हैं कि प्रभात झा का पुर्नवास केन्द्र में हो दबाव की राजनीति के चलते अनूप मिश्रा और कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया।
भोपाल में रविवार को आयोजित इस एक दिवसीय बैठक का शुभारंभ पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनंत कुमार ने किया था। बैठक से ग्वालियर-चंबल संभाग से आने वाले संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह, लोक निर्माण मंत्री नागेन्द्र सिंह, वित्त मंत्री राघवजी, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री महेंन्द्र हार्डिया, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री केएल अग्रवाल, राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष बाबूलाल जैन बैठक में नहीं पहुंचे। नहीं आने वालों में गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता भी शामिल थे, लेकिन वे अपने रिश्तेदार और भाजपा के वरष्ठि नेता नारायण प्रसाद गुप्ता (नानाजी) के निधन के कारण शामिल नहीं हुए थे। वहीं कैलाश विजयवर्गीय भोपाल में ही मौजूद रहेने के बाद भी बैठक में नहीं आए। वे रविवार रात इंदौर के लिए रवाना हो गए।
इसके साथ ही हाल ही में नई कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाई गईं सांसद यशोधरा राजे सिंधिया, जबलपुर से सांसद और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष माया सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य विदिशा से सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन, विधायक अरविंद भदौरिया, प्रहलाद पटेल, पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण पांडे, पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव कार्यक्रम के प्रभारी रहे थावरचंद गेहलोत जैसे बड़े नाम भी कार्यसमिति की बैठ में शामिल नहीं हुए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें