शनिवार, 16 फ़रवरी 2013
दिग्गजों को आइना दिखाया यशोधरा ने
भोपाल। भाजपा के दमदार नेताओं वाले ग्वालियर-चंबल संभाग में गुटों में बंटे नेताओं के समर्थकों को अपने आगे नतमस्तक कर प्रदेश उपाध्यक्ष बनाई गई यशोधरा राजे सिंधिया ने दिग्गज नेताओं को आइना दिखाया है कि अगर पार्टी गाइड लाइन पर काम किया जाए तो विरोधी भी समर्थक बन कर सामने आएगा। हालांकि पूर्व में यशोधरा पर संगठन से दूरी बनाकर व्यक्तिपरक राजनीति करने के आरोप लगते थे मगर इस बार इन आरोपों से मुक्त होकर संगठन के जरिए आगे की राजनीति करने की उनकी इच्छा साफ तौर पर देखी जा रही है। वे अब संगठन पर भी अपनी पकड़ बनाने में जुट गई है।
बीते दिनों ग्वालियर और शिवपुरी का यशोधरा को प्रभारी बनाया गया है और इन दोनों जिलों में भाजपा को मजबूत करने के लिए यशोधरा को कमान प्रदेश नेतृत्व द्वारा सौंपी गई है। ग्वालियर और शिवपुरी की कमान मिलने के बाद यशोधरा राजे सिंधिया इस मौके को अब पूरी तरह से भुनाने के मूड में है और संगठन पर उनकी पूरी नजर है। शिवपुरी दौरे के दौरान यशोधरा राजे सिंधिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में भाजपा के महामंत्री लाल सिंह आर्य भी मौजूद थे। जिला बैठक से पहले जिस प्रकार से ग्वालियर से शिवपुरी के बीच यशोधरा राजे सिंधिया का उनके समर्थकों के अलावा उनके घुर विरोधी नेताओं ने स्वागत किया है। उससे अब साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि शिवपुरी की राजनीति में यशोधरा की दखलदांजी कुछ ज्यादा ही होगी। भाजपा में पहले संगठन के जरिए राजनीति करने वाले नेताओं में यशोधरा की उपेक्षा की थी और संगठन के जरिए यह भाजपा नेता आगे बढ़े थे मगर अब प्रदेश नेतृत्व में जिस प्रकार से यशोधरा को सन् 2013 से पहले बेटेज दिया है उससे साफ तौर पर जाहिर हो गया है कि भाजपा में यशोधरा की वजनदारी पहले की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही होगी। शिवपुरी में जिस प्रकार से यशोधरा के घुर विरोधी रहे नेता देवेन्द्र जैन, जितेेन्द्र जैन, पूर्व विधायक गणेश गौतम, नरेन्द्र बिरथरे आदि ने शरणम् गच्छामि जैसी पोजीशन अख्तियार की उससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि यह नेता भी अब यशोधरा के बैनर तले आगे की राजनीति करने के मूड में है।
जिलाध्यक्ष के चयन से होगी आगे की राजनीति तय
ग्वालियर और शिवपुरी के भाजपा जिलाध्यक्ष का नाम अभी तक तय नहीं हो पाया है। नए प्रदेशाध्यक्ष के रूप में बागडोर संभाले नरेन्द्र सिंह तोमर को लगभग दो महीने से ज्यादा समय हो गया है मगर ग्वालियर और शिवपुरी के भाजपा जिलाध्यक्ष का नाम तय नहीं हो पाया है। जिस प्रकार से ग्वालियर शिवपुरी का प्रभारी यशोधरा राजे सिंधिया को बनाया गया है उस हिसाब से क्या यशोधरा की सलाह पर ही भाजपा के नए जिलाध्यक्ष तय होंगें, यह आने वाला समय बताएगा। यदि यशोधरा की सलाह पर ही नए जिलाध्यक्ष बनाए गए तो आगे की राजनीति इन दोनों जिलों में यशोधरा के हिसाब से ही चलेगी, इस बात में कोई दो राय नहीं है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें